मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 8 -- स्थानीय मीनाक्षी चौक पर हिंदू युवा वाहिनी संगठन द्वारा "वाल्मीकि चौक" लिखी फ्लैक्सी/बैनर लगाने से मंगलवार को माहौल गरमा गया। मौके पर पहुंचकर सिविल लाइन पुलिस ने तत्काल फ्लैक्सी को उतरवाया और संगठन के पदाधिकारियों को इस तरह की हरकत करने पर कार्रवाई को चेताया। हिंदू युवा वाहिनी के पदाधिकारी योगेन्द्र तोमर सहित कई कार्यकर्ता मीनाक्षी चौक का नाम परिवर्तित कर वाल्मीकि समाज के सम्मान में स्थायी बोर्ड लगाने की मांग कर रहे थे। मंगलवार को संगठन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मीनाक्षी चौक सहित आसपास के तीन जगहों पर फ्लैक्सी लगाते हुए उसके सामने खड़े होकर नारेबाजी भी की। इसकी सूचना मिलने पर सिविल लाइन कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक आशुतोष कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और बिना अनुमति सार्वजनिक स्थान पर नाम-परिवर्तन संबंधी साम...