विकासनगर, मार्च 10 -- भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्षों की घोषणा के साथ ही पछुवादून के कई दिग्गज भाजपाइयों के अरमान धरे के धरे रह गए। यहां निवर्तमान अध्यक्ष मीता सिंह को ही लगातार दूसरी बार जिलाध्यक्ष की कमान सौंपी गई है। दूसरी बार अध्यक्ष बनाए जाने से प्रदेश नेतृत्व ने पछुवादून में कई राजनैतिक समीकरण एक साथ साधने की कोशिश की है। इसके साथ ही नवनिर्वाचित अध्यक्ष का गुटबाजी से दूर रहना भी उनके पक्ष में सबसे बड़ा कारण साबित हुआ। पछुवादून जिलाध्यक्ष पद के लिए भाजपा में 17 नाम उभरकर सामने आए थे। पर्यवेक्षकों की ओर से की गई राय शुमारी के दौरान सभी दावेदारों ने अपने आवेदन भी जमा कराए थे। इनमें मीता सिंह समेत दो अन्य पूर्व जिलाध्यक्ष, एक पूर्व जिला महामंत्री, निवर्तमान जिला महामंत्री भी शामिल थे। दावेदारों की लंबी फौज ने भी पर्यवेक्षकों के सामने...