संभल, मई 29 -- डीपी विद्या पीठ स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन-2 का रोमांच अपने चरम पर है और आज खेले गए मैच में मीणा क्रिकेट क्लब ने खलीलपुर को ज़बरदस्त शिकस्त देकर टूर्नामेंट में अपनी बादशाहत का ऐलान कर दिया। मैच की शुरुआत में मीणा क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 105 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। टीम के बल्लेबाजों में शिव मीणा 20 रन, अमित 15 रन और दानिश 14 रन ने अहम योगदान दिया। शुरुआत में कुछ झटके जरूर लगे, लेकिन मध्यक्रम ने संभलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुँचाया। जवाबी पारी में खलीलपुर की टीम पूरी तरह बिखर गई। 9.3 ओवर में महज 42 रन पर पूरी टीम पैवेलियन लौट गई। मीणा क्लब की जीत के असली नायक शिव मीणा रहे। उन्होंने चार विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया। रिंकू और नीरज ने भी कमाल की गेंदबाजी करते हुए दो-दो विकेट झटके और ख...