पूर्णिया, जनवरी 23 -- पूर्णिया, कार्यालय प्रतिनिधि।बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देश पर बीते 2 जनवरी से 90 दिनों तक 'मीडियेशन फॉर द नेशन ड्राइव 2.0' अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में जिला न्यायालय परिसर में बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार अध्यक्ष कन्हैयाजी चौधरी के निर्देशानुसार आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता कुटुंब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश अध्यक्ष जिला न्यायालय मध्यस्थता केंद्र राकेश कुमार ने की। इस अवसर पर जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश सह समन्वयक धर्मेन्द्र सिंह तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकार सचिव सुनील कुमार उपस्थित रहे। बैठक में अन्य न्यायिक पदाधिकारी भी शामिल हुए। बैठक के दौरान मीडियेशन फॉर द नेशन ड्राइव 2.0 के सफल क्रियान्वयन को लेकर विस्तार से चर्चा की ...