मोतिहारी, जनवरी 29 -- मोतिहारी। मीडिया अध्ययन विभाग, महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के बीएजेएमसी चतुर्थ सेमेस्टर के विद्यार्थियों के लिए एंकरिंग और संचार कौशल विषयक कार्यशाला का आयोजन ब्लेंडेड मोड में किया गया। कार्यशाल की मुख्य वक्ता रंजना रावत थी। स्वागत वक्तव्य में विभागाध्यक्ष डॉ. अंजनी कुमार झा ने कहा कि मीडिया के विद्यार्थियों के लिए संचार कौशल, पॉडकास्ट और एंकरिंग की बेहतर समझ होनी चाहिए। बदलते तकनीकी युग में अपने को अपडेट करना और संचार कौशल की बारीकियों की समझ रखना उन्हें अन्य से अलग बनाएगा। मुख्य वक्ता रंजना रावत ने आत्मविश्वास, एंकरिंग व पॉडकास्टिंग से जुड़ी बारीकियों और मीडिया इंडस्ट्री की व्यावहारिक समझ और प्रोफेशनल एंकरिंग के बारें में जानकारी दी। उन्होंने पॉडकास्टिंग के मूल मंत्र साझा किए। उन्होंने कहा कि एक सफल एंकर ब...