नई दिल्ली, सितम्बर 19 -- एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) ने पिछले रविवार को भारत-पाकिस्तान मैच के बाद से जारी तनावपूर्ण स्थिति को शांत करने के लिए पत्रकारों को प्रेस कॉन्फ्रेंस में राजनीतिक सवाल पूछने से रोकने के लिए नए दिशानिर्देश जारी किए हैं। बृहस्पतिवार को स्पिनर कुलदीप यादव की प्रेस कांफ्रेंस से पहले एसीसी के एक मीडिया अधिकारी ने भारतीय मीडिया से 'कोई भी राजनीतिक सवाल पूछने से बचने' का अनुरोध किया। इस कदम को नुकसान की भरपाई के तौर पर देखा जा रहा है क्योंकि एसीसी का मीडिया विभाग पहले से ही इस विवाद से निपटने के तरीके को लेकर जांच के घेरे में है। उदाहरण के लिए यूएई के कप्तान मुहम्मद वसीम से इस हफ्ते की शुरुआत में एक मैच के लिए पाकिस्तान के देरी से पहुंचने को लेकर बार-बार सवाल पूछे गए थे। यह विवाद तब पैदा हुआ जब भारतीय कप्तान सूर्यकुमार या...