खगडि़या, मई 14 -- खगड़िया । एक प्रतिनिधि जनता दल यूनाइटेड के मीडिया सेल के प्रदेश अध्यक्ष मनीष कुमार मंडल और नवमनोनीत अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष मोहम्मद जियाउल हक का मंगलवार को शहर स्थित अंबेडकर पथ सह कचहरी रोड स्थित जदयू कार्यालय के कर्पूरी सभागार में जिलाध्यक्ष बबलू कुमार मंडल के नेतृत्व में मंगलवार को अंगवस्त्र और माला से भव्य स्वागत किया गया। मौके पर जिलाध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने कहा कि मनीष कुमार मंडल पार्टी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नीतियों व उनके नेतृत्व में तमाम उपलब्धियों को सोशल मीडिया के माध्यम से घर-घर तक पहुंचाने में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। वहीं, जियाउल हक का हाल ही में प्रदेश उपाध्यक्ष के रूप में मनोनयन किया गया है। जिससे पार्टी को काफी मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा कि जियाउल हक का अनुभव पार्टी के लिए लाभका...