बक्सर, नवम्बर 13 -- बक्सर, हिप्र। विधानसभा चुनाव के मतगणना को लेकर गुरूवार को प्रेक्षकों ने मतगणना केन्द्र का निरीक्षण किया। राजपुर क्षेत्र के प्रेक्षक के. विवेकानंदन व डुमरांव क्षेत्र की प्रेक्षक एनके. गुंडे ने मतगणना स्थल के प्रत्येक सेक्शन जिनमें स्ट्रॉन्ग रूम, कंट्रोल यूनिट, मूवमेंट पाथ, काउंटिंग हॉल, मीडिया सेंटर व सुरक्षा व्यवस्था की विस्तार से समीक्षा किया। इस दौरान उन्होंने केवल अधिकृत व्यक्तियों के प्रवेश और पास सिस्टम पूरी तरह लागू करने का निर्देश दिया। साथ ही सीसीटीवी रिकॉर्डिंग और लाइव मॉनिटरिंग सतत चलती रहे इसपर ध्यान रखने का निर्देश दिया। कहा कि काउंटिंग पार्टियों, माइक्रो ऑब्जर्वर व सेक्टर मैजिस्ट्रेट को आयोग के एसओपी के अनुसार अंतिम ब्रीफिंग दी जाए। प्रत्येक राउंड की ईवीएम-वीवीपैट सत्यापन प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता के साथ स...