मुजफ्फर नगर, मई 19 -- विश्व संवाद केन्द्र द्वारा नारद सम्मान समारोह 2025 कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय सह प्रचार प्रमुख संघ के प्रमुख नरेन्द्र ठाकुर ने द्वीप प्रज्जवलन कर शुभारंभ किया। उन्होंने मीडिया को समाज का दर्पण बताते हुए समाज में मीडिया की अहम भूमिका पर विचार रखे। इस दौरान स्थानीय श्रीराम कालेज में पत्रकारिता एवं जन संचार विभाग के विभागाध्यक्ष रवि भूषण गौतम को मीडिया शिक्षण के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम अध्यक्ष एवं मेरठ के महापौर हरिकांत अहलूवालिया, महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. संजीव कुमार शर्मा आदि मोजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...