फरीदाबाद, अक्टूबर 29 -- फरीदाबाद। जेसी बोस विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए के संचार एवं मीडिया प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा डिजिटल इंडिया इनिशिएटिव विषय पर मास्टर क्लास का आयोजन किया गया, जिसमें बीए पत्रकारिता एवं जनसंचार प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों ने भाग लिया। डिजिटल साक्षरता विशेषज्ञ विजय नरेश जतवानी ने डिजिटल इंडिया मिशन के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की। जतवानी ने बताया कि केंद्र सरकार की डिजिटल इंडिया पहल देश को डिजिटल रूप से सशक्त समाज और ज्ञान-आधारित अर्थव्यवस्था में परिवर्तित करने का लक्ष्य रखती है। उन्होंने डिजिलॉकर, माईगोव, उमंग ऐप, भारतनेट, ई-हॉस्पिटल जैसे कार्यक्रमों का उल्लेख करते हुए बताया कि ये योजनाएं नागरिकों को सरकार की सेवाओं से सीधे जोड़ रही हैं और प्रशासन में पारदर्शिता ला रही हैं। उन्होंने विद्या...