रामगढ़, नवम्बर 29 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि अखिल भारतीय कांग्रेस ने युवाओं को संगठन से जोड़ने के उद्देश्य से राष्ट्रीय प्रतिभा खोज अभियान की शुरुआत कर दी है। इसी क्रम में रामगढ़ स्थित होटल ला मैरिटल में शनिवार को आयोजित प्रेस वार्ता में प्रदेश कांग्रेस के राकेश किरण महतो, सुनील सिंह और राजीव रंजन ने चयन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी साझा की। नेताओं ने बताया कि अभियान का मुख्य उद्देश्य मीडिया पैनलिस्ट, रिसर्च और प्रचार कोऑर्डिनेटर जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों के लिए योग्य युवाओं का चयन करना है, ताकि राजनीति और संगठन दोनों में युवाओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित हो सके। इस प्रक्रिया में स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। चयन प्रक्रिया की जानकारी राकेश किरण महतो ने कहा कि चयन पूरी तरह इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। 11-21 दिसंबर तक क्षेत्रीय ...