जहानाबाद, नवम्बर 10 -- अरवल, निज प्रतिनिधि। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन में अधिकतम मतदान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से अरवल जिले के सभी इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया प्रतिनिधियों की सहभागिता से एक विशेष मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर सभी मीडिया प्रतिनिधियों ने जिले के सभी मतदाताओं से अपील की कि वे आगामी 11 नवम्बर को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें, ताकि एक सशक्त, पारदर्शी और सहभागी लोकतंत्र के निर्माण में अपनी भूमिका सुनिश्चित कर सकें। मीडिया प्रतिनिधियों ने इस अवसर पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार द्वारा जारी मतदाता शुभंकर के साथ सामूहिक रूप से फोटोग्राफ खिंचवाकर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी अभिलाषा शर्मा ने कहा कि मीडिया का सहयोग लोकतंत्र की रीढ़ है और मतदाता जागरूकता को जन-जन तक पहुँ...