दरभंगा, सितम्बर 16 -- सिंघवाड़ा। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि सिंहवाड़ा के रामपट्टी में दिलीप कुमार सहनी पर हुआ हमला मीडिया पर हमला है। इससे लोकतंत्र नहीं चल सकता। उन्होंने मंत्री जीवेश कुमार एवं सरकार के कार्यों की आलोचना की। वे सोमवार को रामपट्टी गांव में हुई मारपीट के मामले में प्राथमिकी दर्ज कराने सिंघवाड़ा थाना पहुंचे थे। उन्होंने पीड़ित युवक रामपट्टी निवासी दिलीप कुमार सहनी उर्फ दिवाकर से उसके साथ हुई मारपीट के संबंध में पूरी जानकारी ली। थाने पर लगभग 45 मिनट तक नेता प्रतिपक्ष ने समय दिया। उधर, मंत्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने वाले युवक दिलीप कुमार सहनी ने मीडिया को बताया कि वह यूट्यूबर बनने की कोशिश कर रहा है। इसी क्रम में वह मंत्री से प्रश्न पूछने गया था। इसी दौरान उसके साथ मारपीट की गई। उधर, स्थानीय ग्रामीणों न...