महाराजगंज, मई 15 -- महराजगंज, निज संवाददाता। जवाहर लाल नेहरू स्मारक पीजी कॉलेज के मैदान में महराजगंज प्रीमियर लीग का उद्घाटन प्रशासन एकादश व मीडिया एकादश के बीच मैत्री मैच के साथ हुआ। इस मैच के रोमांचक मुकाबले में मीडिया एकादश की टीम ने प्रशासन एकादश को हराया। मीडिया एकादश के आलराउंडर अनुज शुक्ल को मैन आफ द मैच के पुरस्कार से सम्मानित किया है। अनुज ने ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए 39 रन बनाया। गेंदबाजी में भी एसडीएम सदर को बोल्ड किया। फरेंदा विधायक वीरेन्द्र चौधरी, नगर पालिका अध्यक्ष डॉ. पुष्पलता मंगल व वरिष्ठ सपा नेता निर्मेष मंगल ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। टॉस जीत कर मीडिया एकादश के कप्तान अमित त्रिपाठी ने फिल्डिंग चुनी। दस ओवर के मैच में प्रशासन एकादश की टीम 73 रन बनाई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मीडिया एकादश शुरूआत में लड़खड़ाती नजर आई...