सराईकेला, दिसम्बर 3 -- सरायकेला, संवाददाता। पूरे देश में मीडिया टैलेंट हंट के नाम से भारतीय कांग्रेस पार्टी ने कार्यक्रम शुरू किया है। कार्यक्रम का उद्देश्य है कुछ ऐसे व्यक्तियों का चयन करना जो मीडिया के समक्ष कांग्रेस की भावनाओं को रख सके। कांग्रेस पार्टी की नीति और सिद्धांत को समझने वाले युवाओं की तलाश है। सरायकेला-खरसावां जिले में भी कांग्रेस की भावनाओं को समझने वाले लोगों को जोड़ा जाएगा। प्रमंडलीय मीडिया कन्वेनर अख्तर अली ने मंगलवार को सरायकेला सर्किट हाउस में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान उक्त बातें कहीं। उन्होंने कहा कि पूरे देश में यह अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान नहीं बल्कि कांग्रेस पार्टी की विरासत संगठनात्मक मजबूती और भावी नेतृत्व को भी एक नई दिशा दिखाएंगे। ऐसे असरदार, प्रशिक्षित और वैचारिक रूप से प्रभुत्व व्यक्तियों की पहचान कर ...