नोएडा, फरवरी 20 -- नोएडा, संवाददाता। पुलिस ने रंगदारी और गैंगस्टर के तहत में जेल में बंद नोएडा मीडिया क्लब के पूर्व अध्यक्ष पंकज पाराशर के कार्यकाल के दौरान क्लब के बैंक खातों में आए 60 लाख रुपये की जांच शुरू कर दी। बैंक खातों से जिन लोगों को रुपये ट्रांसफर किए गए, उनके भी नाम सामने आ गए हैं। पुलिस ने प्रेस नोट जारी कर उनके बारे में जानकारी दी। पुलिस ने गुरुवार को प्रेस नोट जारी कर बताया है कि सेक्टर-20 थाने में 10 फरवरी को पंकज पाराशर, रिंकू यादव और अन्य अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज हुआ था। केस में नोएडा मीडिया क्लब के बैंक खातों का दुरुपयोग करने का भी आरोप लगाया था। पुलिस के मुताबिक नोएडा मीडिया क्लब के बैंक खाते में पंकज पाराशर की अध्यक्षता के दौरान अलग-अलग बैंक खातों से करीब 60 लाख रुपये आए थे। इसमें से करीब 15.35 लाख रुपये एके लाल के बैं...