नई दिल्ली, जुलाई 29 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चल रही चर्चा में हिस्सा लेते हुए कहा है कि संसद का यह सत्र भारत के गौरवगान का सत्र है। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों पर भी करारा प्रहार किया है। उन्होंने कहा है कि ऑपरेशन सिंदूर को पूरी दुनिया का समर्थन मिला, लेकिन कांग्रेस का नहीं। इस दौरान पीएम मोदी ने यह भी कहा है कि यह सब कर के कांग्रेस को मीडिया की हेडलाइंस तो मिल जाएंगी, लेकिन वे लोगों के दिलों में कभी जगह नहीं बना पाएंगे। पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस निर्दोष लोगों की हत्या पर भी राजनीति कर रही थी। पीएम मोदी ने कहा, "22 अप्रैल के आतंकी हमले के बाद तीन-चार दिन में ही ये उछल रहे थे और कहना शुरू कर दिया कि कहां गई छप्पन इंच की छाती, कहां गया मोदी, मोद...