लखीसराय, नवम्बर 17 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, बिहार सरकार के निर्देश पर रविवार को राष्ट्रीय प्रेस दिवस का आयोजन समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन डीएम मिथिलेश मिश्र व एसपी अजय कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में हुआ। राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर विभागीय निर्देशानुसार निर्धारित विषय "सेफ्टीगार्ड प्रेस क्रेडिबिलिटी अमीदस्त राइजिंग मीसइनफार्मेशन" पर एक संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया, जिसमें जिले के वरिष्ठ पत्रकारों एवं मीडिया प्रतिनिधियों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए। डीएम ने सभी पत्रकारों को राष्ट्रीय प्रेस दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है, जिसने समय-समय पर जनहित में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। तकनीक के विस्तार के साथ गलत और भ्रामक सूचना फैलाने क...