धनबाद, फरवरी 17 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता धनबाद प्रेस क्लब मीडिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज रविवार को हुआ। पहले दिन दो मैच खेले गए। पहला मैच डीपीसी ब्लैक बनाम डीपीसी ब्लू के बीच खेला गया। दूसरा मैच डीथ्री बनाम 99 ग्रुप के बीच हुआ। इन दोनों मैच में डीपीसी ब्लू और डीथ्री की टीम अपने-अपने मैच जीतने में कामयाब रही और सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली। डीथ्री के खिलाड़ी विक्रम सिंह को मैन आफ द मैच चुना गया। इससे टूर्नामेंट का उद्घाटन जिला परिषद अध्यक्ष शारदा सिंह और धनबाद रेल मंडल के वरीय कार्मिक अधिकारी अजीत कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। टूर्नामेंट का सेमीफाइल मंगलवार को होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...