सराईकेला, जनवरी 29 -- प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर जमशेदपुर, संवाददाता प्रेस क्लब ऑफ़ जमशेदपुर द्वारा आयोजित मीडिया कप-2025 क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन बुधवार को दूसरे मैच में बार एसोसिएशन एवं सोनारी शालीन के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ। सोनारी शालीन टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी का फैसला लिया। टीम ने कुल 12 ओवर में पांच विकेट गंवाकर कुल 77 रन बनाये, वहीं जवाबी पारी खेलते हुए बार एसोसिएशन की टीम ने एक विकेट खोकर 6.5 ओवर में ही जीत हासिल कर ली। बार एसोसिएशन टीम की तरफ से संदीप ने सर्वाधिक दो विकट हासिल किये, वहीं सोनारी शालीन टीम से सलीम अहमद ने एक विकट हासिल किया। मैच के पहले बार एसोसिएशन के अध्यक्ष आरएन दास एवं कुमार राजेश रंजन का स्वागत क्लब के पदाधिकारियों द्वारा किया गया। साथ ही मोमेंटो देकर उन्हें सम्मानित भी किया गया। वहीं, मैच के उपरांत रन्न...