देहरादून, नवम्बर 8 -- अभिनेता इनामुलहक ने कहा कि मीडिया और सिनेमा समाज के आईने हैं। पत्रकारिता के बिना सिनेमा अधूरा है, क्योंकि वही समाज की असली तस्वीर दिखाता है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के लोग मेहनती और संवेदनशील हैं। उत्तराखंड में सिनेमा के क्षेत्र में अपार संभावनाएं मौजूद हैं। उत्तरांचल प्रेस क्लब में शनिवार को 'प्रेस से मिलिए' कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें अभिनेता इनामुलहक और जमील खान ने कहा कि राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर उत्तराखंड को कला, संस्कृति और सिनेमा के क्षेत्र में नई ऊँचाइयों तक पहुंचाया है। उन्होंने उत्तराखंड फिल्म फेस्टिवल जैसे आयोजनों को प्रदेश की युवा प्रतिभाओं के लिए प्रेरणास्रोत बताया और कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से स्थानीय कलाकारों को राष्ट्रीय मंच पर पहचान मिल रही है। जमील खान ने कहा कि स्थानीय कलाकारों में अद्...