हाथरस, अप्रैल 30 -- हाथरस। मीडिएशन सेंटर से मुकदमे की तारीख कर लौट रही महिला को पति व ससुराल के लोगों ने पीट दिया। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर कोतवाली सदर पुलिस जांच में जुटी है। कोतवाली हाथरस जंक्शन के गांव लाढ़पुर निवासी सबिता पुत्री तोफन सिंह की शादी फरीदाबाद हरियाणा निवासी युवक के साथ हुई थी। शादी के कुछ दिनों बाद ही दोनों बीच विवाद हो गया और अब मामला मीडिएशन सेंटर सिविल कोर्ट में चल रहा है। आरोप है कि सबिता जब मीडिएशन सेंटर से वापस लौट रही थी, तभी कचहरी परिसर में महिला गेट के सामने ससुराल के सतेन्द्र, भगवान सिंह, सुखवीरी ने गन्दी गन्दी गालियां देते हुए रोक लिया और मुकदमा वापस लेने की बात कहते हुए लात, घूसों और थप्पडों से मारपीट करने लगे। जिसके बाद मौके पर काफी लोगों की भीड़ लग गई। इस बात की सूचना डायल 112 पर पुलिस को दी गई और डायल 10...