बाराबंकी, मई 26 -- मसौली(बाराबंकी)। मीठा चावल खाने से 50 लोग बीमार हो गए। सभी दावते वलीमा में शामिल होने के लिए आए थे। एक के बाद एक करके 50 लोगों के बीमार होने की खबर लगते ही गांव में हड़कंप मच गया। आनन फानन में सभी को सीएचसी में भर्ती कराया गया। कस्बा बड़ागांव मे वलीमा का दावत था। इस दौरान मेहमानों के लिए अन्य व्यंजनों के साथ मीठा चावल भी बना था। मीठा चावल खाने से लगभग 50 लोग फूड प्वाइजनिंग के शिकार हो गये। जिन्हें सीएचसी बड़ागांव मे भर्ती कराया गया। हालाँकि सभी मरीजों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...