नई दिल्ली, मई 26 -- पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने मीठी नदी से गाद निकालने के घोटाले में गिरफ्तार दो बिचौलियों से कथित संबंध मामले में बॉलीवुड अभिनेता डिनो मोरिया से सोमवार को पूछताछ की। एक अधिकारी ने बताया कि अभिनेता सोमवार को दक्षिण मुंबई के आर्थिक अपराध शाखा कार्यालय पहुंचे। उन्होंने कहा कि मोरिया से 65 करोड़ रुपये के गाद निकासी घोटाले में गिरफ्तार दो बिचौलियों के साथ उनके कथित संबंधों को लेकर पूछताछ की गई। पुलिस ने मीठी नदी से गाद निकालने से संबंधित 65 करोड़ रुपये के कथित घोटाले के सिलसिले में ठेकेदारों और नगर निगम अधिकारियों समेत 13 लोगों के खिलाफ माह की शुरुआत में मामला दर्ज किया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...