हिन्दुस्तान ब्यूरो, जून 16 -- बिहार की राजधानी पटना को जाममुक्त बनाने और शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए शहरवासियों को सोमवाार को एक और नए एलिवेटेड सड़क की सौगात मिलेगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को मीठापुर-महुली एलिवेटेड सड़क का उद्घाटन करेंगे। इस एलिवेटेड सड़क के चालू होने से राजधानी के दक्षिणी इलाकों में रहने वाले लाखों लोगों को यातायात में काफी सहूलियत होगी। दक्षिण बिहार के विभिन्न जिलों में आना-जाना भी अब बेहद आसान हो जाएगा। रोज घंटों लगने वाले जाम से लोगों को मुक्ति मिलेगी और समय की बचत होगी। पथ निर्माण विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 1400 करोड़ की लागत निर्मित मीठापुर-महुली-पुनपुन परियोजना अंतर्गत भूपतिपुर से पुनपुन (एनएच-22) तक एलिवेटेड-सह-एटग्रेड सड़क का लोकार्पण मुख्यमंत्री करेंगे। राज्य के दोनों उपमुख्यमंत्री सम्...