पटना, जून 16 -- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना को एक और बड़ी सौगात दी है। सोमवार को सीएम ने मीठापुर-महुली-पुनपुन परियोजना अंतर्गत 1105 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित भूपतिपुर से पुनपुन (एनएच 22) तक एलिवेटेड-एटग्रेड रोड का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि इस बचे हुये कार्य को दो माह में पूर्ण करें। सिपारा से महुली एलिवेटेड पथ पर जाने के लिए भूपतिपुर के पास बने रैंप से होकर लोग अब सफर कर सकेंगे, और सिपारा से महुली की दूरी महज 5 से 6 मिनट में पूरी हो जाएगी। लोकार्पण के पश्चात् मुख्यमंत्री ने नवनिर्मित एलिवेटेड-एटग्रेड पथांश का भूपतिपुर से पुनपुन तक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने कहा कि इस पथ के निर्माण से गयाजी, जहानाबाद, अरवल, औरंगाबाद और राजगीर जाने में लोगों को सुविधा होगी। साथ ही दक्षिण बिहार के विभिन...