पटना, सितम्बर 15 -- मीठापुर नहर पर अनीता सिंह अस्पताल के नजदीक बीते चार दशकों से शारदीय नवरात्र में थीम आधारित पंडाल का निर्माण होता रहा है। इसे देखने के लिए हर साल बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। सार्वजनिक क्लब के बैनर तले होने वाले वार्षिक आयोजन में इस वर्ष उत्तराखंड के केदारनाथ मंदिर की तर्ज पर विशाल पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है। पंडाल की ऊंचाई करीब 70 फीट होगी और इसकी चौड़ाई 25 फीट होगी। आयोजन समिति के अध्यक्ष राज रंजन बताते हैं कि पंडाल का निर्माण मीठापुर के ही किशोर डेकोरेटर्स के मनीष कुमार को सौंपा गया है। पंडाल निर्माण में सहयोग के लिए बंगाल के करीब 20 से अधिक कारीगर बुलाए गए है। सभी बीते एक महीने से पंडाल निर्माण में लगे हुए हैं। पंडाल पूरी तरह वातानुकूलित होगा। समिति के सदस्य पुष्कर बताते हैं कि वर्ष 1981 से समिति द्वार...