बुलंदशहर, मई 18 -- मीट से लदा वाहन पकड़ने के मामले में पुलिस ने पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। साथ ही पुलिस ने आरोपियो को पकड़कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। कोतवाली प्रभारी राजपाल सिंह तोमर ने बताया कि शुक्रवार को अगवाल फाटक के निकट से पुलिस ने दो पिकअप वाहन पकड़ लिए था। जिसमें तीन पशुओं का मीट, पांच छुरी, एक बांका, रस्सी आदि सामान बरामद किया था। जिसके बाद पुलिस ने पशु कटान और छुरी रखने के संबंध में अधिकारी पत्र तलब किया, लेकिन उनके पास कुछ नहीं मिल सका। मीट को गड्ढा खाेदकर दबा दिया गया। साथ ही मामले में आरोपी रहीश निवासी इस्लामाबाद, रिहान निवासी पीरजादगान, फैजान निवासी मुगलपुरा, इरशाद और आदिल निवासी बुलंदशहर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि आरोपियो को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।...