बुलंदशहर, सितम्बर 19 -- दिल्ली के गाजीपुर स्लाटर हाउस से बिक्री के लिए ले जा रही गाड़ी को रोककर तीन लोगों ने चालक के साथ मारपीट की। दादरी निवासी गाड़ी चालक मुबीन की तहरीर पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कटेरा रोड दादरी निवासी मुबीन गुरुवार को गाजीपुर स्लाटर हाउस से भैंस का मीट मय रसीद तथा मीट पर मोहर लगवाकर पहासू की ओर जा रहा था। पलड़ा झाल नहर के पास प्रिंस जादौन नाम के व्यक्ति ने जिसे वह पहले से जानता था गाड़ी रुकवा ली और गाड़ी में ले जा रहे सामान के बारे में पूछने लगा। मुबीन ने गाड़ी में 2 कुंतल 10 किलो भैंस के मीट होने की बात कही,जिसकी रसीद उसके पास है। इसी बात पर विपक्षी उसे गाली देने लगे। चालक ने डर की वजह से गाड़ी पहासू की ओर भगा दी। पहासू में मठ मन्दिर से पहले उन्होंने ओवरटेक करके अपनी कार मीट भरी गाड़ी के आगे लगा दी...