लोहरदगा, अगस्त 8 -- लोहरदगा, प्रतिनिधि। कुरैश कांफ्रेंस के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सुप्रीम कोर्ट के वकील सनोबर अली कुरैशी, राष्ट्रीय महासचिव आशकीन कुरैशी और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह जमैतुल कुरैश के प्रदेश अध्यक्ष अफसर कुरैशी ने गुरुवार को लोहरदगा में मीडिया से बात करते हुए मीट व्यापार में सुधार और समाज को प्रतिनिधित्व देने का सरकार से आग्रह किया। समाज के नेताओं ने कहा कि कुरैशी समाज एक व्यापारी समाज है जो अपने और अपने पारिवार का पालन पोषण पशु व्यापार, मीट व्यापार द्वारा करता है। मगर अब यह व्यापार करना मुश्किल हो गया है और मीट व्यापार में सुधारों की सख्त आवश्यकता है। मीट व्यापार लाखों लोगों की रोजी रोटी से जुड़ा व्यापार है, जिसमें समाज के विभिन्न वर्ग आते हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर पीआईएल भी दाखिल की गई है। उन्होंने कहा कि कुरैशी समा...