श्रीनगर, जून 24 -- नगर निगम श्रीनगर की मेयर आरती भंडारी ने मंगलवार को पशु वधशाला संचालक और मीट विक्रेताओं के साथ बैठक की। जिसमें मेयर ने विक्रेताओं को मीट की स्लाटिंग पशुवधशाला में किये जाने के निर्देश दिये। साथ ही स्पष्ट किया कि यदि विक्रेता अपनी-अपनी दुकानों में मांस की स्लाटिंग करते हुए पाए गए तो कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान मीट विक्रेताओं ने नाराजगी जताते हुए कहा कि नगर निगम द्वारा पशु वधशाला को बीते 17 जून को खोला गया है, जबकि वहां किसी भी प्रकार की व्यवस्था नहीं बनाई गयी है। इसके अलावा नगर निगम प्रति (चिकन और मटन) के अनुसार कर बढ़ाने की बात कर रहा है जो कि उनके हित के बाहर है। मीट विक्रेता मुकेश, दिनेश, मो. सलीम, शाहिद, दानिश, मो. जाहिद आदि ने बताया कि वह 2022 से पशु वधशाला का कर 5000 रुपये प्रतिमाह दे रहे हैं। बताया कि निगम जहां मांस...