अलीगढ़, जून 25 -- मीट विक्रेताओं पर हमले के दो आरोपियों की जमानत अर्जी रद्द - 24 मई को हरदुआगंज थाना क्षेत्र के अलहदादपुर के पास हुई थी घटना - जिला जज की अदालत ने रद्द की जमानत, दोनों पक्षों में हुई लंबी बहस अलीगढ़। हिन्दुस्तान संवाद हरदुआगंज थाना क्षेत्र के अलहदादपुर के पास एक माह पहले मीट विक्रेताओं पर हुए हमले में जिला जज अनुपम कुमार की अदालत ने दो आरोपियों की जमानत अर्जी रद्द कर दी। इस दौरान अदालत ने दोनों पक्षों के बीच लंबी बहस चली। डीजीसी जितेंद्र सिंह ने बताया कि 24 मई को की सुबह गांव अलहदादपुर के पास हिन्दूवादी संगठनों के लोगों ने मांस से लदी मैक्स में तोड़फोड़ कर आग लगा दी थी। दिल्ली-कानपुर हाईवे पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया था। चालक अकील और मीट विक्रेता कदीम, अरबाज और अकील को पीट-पीटकर कर अधमरा कर दिया था। गंभीर हालत में चारों को मेड...