देवरिया, जून 21 -- देवरिया, निज संवाददाता। खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों की मीट, मछली व मुर्गा की 16 दुकानों पर छापेमारी की। इसमें से साफ सफाई और विक्रय संबंधी अनिमितता मिलने पर विभागीय अधिकारियों ने चार दुकानों का चालान किया गया। अधिकारियों ने इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू करने का निर्णय लिया। सहायक खाद्य सुरक्षा आयुक्त विनय कुमार सहायक के निर्देश पर मुख्य खाद्य सुरक्षा राजीव मिश्र के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने भीखमपुर रोड, महुआनी चौराहा, महुआपाटन, बड़हरा चौराहा, रूद्रपुर मोड़, सोनूघाट, शहीद गेट के पास भटवलिया चौराहा और भटनी में कुल 16 दुकानों पर छापेमारी की। इसमें खुले में मुर्गे, बकरें को काटने व बेचते पाया गया। चार दुकानों पर स्वास्थ्य के प्रतिकूल परिस्थितियां मिलीं। इ...