रांची, अगस्त 18 -- रांची। हरमू बाजार में सड़क किनारे अवैध रूप से मीट-मुर्गा बेचने वाले 10 दुकानदारों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। अरगोड़ा थाना में दर्ज प्राथमिकी में मो शाहरूख उर्फ मो अनवर, मो जलील, मो एहसान, मो शरीफ, रमीज रजा, मो साहिल, आजाद खान, इमरान खान, सद्दाम खान और मो फरीद को आरोपी बनाया गया है। एएसआई आनंद साह ने आवेदन में कहा कि हरमू बाजार में खुले में अवैध तरीके से रविवार को मीट-मुर्गा की बिक्री हो रही थी। इसकी जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम ने छापेमारी की। दुकान छोड़कर दुकानदार फरार हो गए। पूछताछ में दुकानदारों का नाम पता चला। इसके बाद दुकानदारों पर मामला दर्ज की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...