रुद्रपुर, जून 11 -- रुद्रपुर, संवाददाता। नगर निगम कार्यालय के पीछे स्थित मीट मार्केट में गुरुवार शाम करीब 6:10 बजे एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया गया। हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल युवक का अस्पताल में उपचार चल रहा है। रम्पुरा निवासी सोबित पाल पुत्र रमेश पाल ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कहा कि 6 जून को शाम करीब 6:10 बजे वह किसी कार्य से मीट मार्केट गया था, जहां उसकी मुलाकात सुमित पाल पुत्र विजय पाल निवासी वार्ड नंबर 21, रम्पुरा रुद्रपुर से हुई। बताया जा रहा है कि पीड़ित को सुमित पाल से कुछ रुपये लेने थे। जब पीड़ित ने सुमित से पैसे की मांग की तो आरोपी आगबबूला हो गया और गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर सुमित पाल ने मीट की दुकान से एक धारदार चापड़ उठाकर युवक के सिर प...