शाहजहांपुर, अक्टूबर 11 -- शाहजहांपुर। तिलहर में हाईवे पर शुक्रवार की देर रात रोडवेज बस में पीछे से मीट से भरी पिकअप घुस गई। हादसे में पिकअप चालक बुरी तरह गाड़ी में फंस गया जिसे गाड़ी काटकर काफी देर बाद निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। बदायूं के थाना बिनावर के गांव मुडिया के अलीमुद्दीन पिकअप से मीट लेकर लखनऊ जा रहे थे। हाईवे तिराहे पर गोंडा डिपो की रोडवेज बस यात्रियों को उतार रही थी इसी दौरान पीछे से तेज गति से पिकअप रोडवेज बस में घुस गई। हादसे में पिकअप चालक अलीमुद्दीन के पैर गाड़ी में बुरी तरह फंस गए। मौके पर पहुंचे सभासद सत्येंद्र सिंह सुशील एवं अभिषेक सिंह ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद उन्होंने पुलिस एवं लोगों की मदद से लगभग 40 मिनट बाद गाड़ी को काटकर घायल अलीमुद्दीन को सीएचसी में भर्ती कर...