बरेली, दिसम्बर 28 -- मीट फैक्ट्री के कर्मचारियों के बीच मामूली कहासुनी के बाद विवाद हो गया। इस पर एक पक्ष ने छुरी से हमला कर दिया, जिसमें तीन युवक घायल हो गए। इस मामले में थाना कैंट में मीट फैक्ट्री के ठेकेदार समेत तीन नामजद और एक अज्ञात पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। ठिरिया निजावत खां निवासी नाजिम ने पुलिस को बताया कि वह नकटिया स्थित मीट फैक्ट्री में नौकरी करता है। शुक्रवार रात करीब साढ़े 11 बजे वह अपने तहेरे भाई रिजवान व साथी बाबू के साथ ड्यूटी खत्म करके निकला और ठंड से बचने के लिए फैक्ट्री के गेट नंबर-2 पर जल रहे अलाव तापने लगा। इस पर वहां मौजूद फैक्ट्री के एक अन्य कर्मचारी ने गालीगलौज करते हुए वहां से जाने को कहा। उन्होंने कुछ देर बाद जाने को कहा तो वह कमरे में चला गया और अपनी मां रुखसाना व फरजान...