पीटीआई, जून 28 -- यूपी के अलीगढ़ से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां मीट प्रोसेसिंग प्लांट में काम करने वाले दो कर्मचारी जानवरों के खून से भरे टैंक में गिरकर डूब गए। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक शहर के बाहरी इलाके तलासपुर में मीट प्रोसेसिंग फैक्ट्री में शुक्रवार को यह अजीबोगरीब हादसा हुआ। 28 साल के इमरान और 25 साल के आसिफ टैंक की सफाई कर रहे थे, तभी टैंक से निकलने वाले तेज धुएं के कारण उनमें से एक को चक्कर आने लगा। टैंक में जाने वाली सीढ़ियों पर चढ़ते समय उसने मदद के लिए आवाज लगाई और उसके सहयोगी ने उसे बाहर निकालने का प्रयास किया, लेकिन उसका हाथ फिसल गया और दोनों व्यक्ति टैंक में गिर गए। हादसे के समय प्लांट का कोई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद नहीं था, लेकिन अन्य मजदूरों ने दोनों को बाहर निकाला और उन्हें नजदीकी अस्पताल ले...