अलीगढ़, जुलाई 5 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। पनेठी के पास भैंस का मीट लेकर जा रहे मारपीट का शिकार हुए व्यापारियों को शुक्रवार को सपा सांसद रामजीलाल सुमन ने एक-एक लाख रुपये का चेक सौंपा। सांसद रामजीलाल सुमन ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। कहा कि गोकशी के नाम भाजपा सरकार अवैध वसूली करा रही है। प्रदेश सरकार आपसी भाईचारे व गंगा जमुनी तहजीब को समाप्त करना चाहती है। बड़ी मीट की फैक्ट्रियों का संचालन हिन्दू कर रहे हैं और चुनावों में करोड़ों का चंदा भाजपा को दिया था। पिछले दिनों थाना हरदुआगंज क्षेत्र में स्लाटर हाउस से मीट लेकर जा रहे चार मीट कारोबारियों की लोगों ने पिटाई कर दी थी। मामला सुर्खियों था। शुक्रवार को सपा के सांसद रामजीलाल सुमन, सपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मीधनगर, सपा जिला महासचिव मनोज यादव, सपा महानगर अध्यक्ष अब्दुल हमीद घोषी समेत अन्य नेत...