खगडि़या, जून 21 -- खगड़िया । नगर संवाददाता कुख्यात गुड्डू सिंह उर्फ टाइगर के स्वागत में परबत्ता थाना क्षेत्र के तेमथा करारी में गुरुवार को मीट भात व शराब की पार्टी थी, लेकिन इसी बीच पार्टी तो पूरी नहीं हो पायी लेकिन भोज व शराब पीने की तैयारी में लगे पांचलोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि गुड्डू सिंह की गिरफ्तारी के लिए जब कार्रवाई की गई और उसके दो साथ गिरफ्तार हुए तो पता चला कि तेमथा करारी में मीट भात व शराब की पार्टी रखी गई है। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शराब के नशे में धुत पांच लोगों को 10 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारों में तेमथा करारी के पिन्टू मंडल के पुत्र लक्ष्मण कुमार, सीताराम मंडल के पुत्र विकस मंडल, मनोज मंडल के पुत्र मुकेश कुमार, सीताराम मंडल के पुत्र ललन मंडल, उपेन्द्र मंडल के पुत...