देहरादून, दिसम्बर 12 -- देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। पटेलनगर के परम विहार स्थित खाली प्लाट में संरक्षित पशु के अवशेष मीट दुकान संचालक ने एक युवक को 200 रुपये देकर फिंकवाए थे। मीट दुकान से कट्टा लेकर भट्टा मैदान में फेंकने युवक के बयानों के आधार पर पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने आरोपी मीट दुकान संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। दुकान संचालक फरार है। उसकी तलाश की जा रही है। मामला बुधवार देर रात का है। परम विहार स्थित खाली प्लाट में संरक्षित पशु अवशेष मिलने पर बजरंग दल और विश्व हिन्दू परिषद कार्यकर्ता मौके पर इकट्ठा हुए। उन्होंने जमकर हंगामा किया और सड़क जाम कर दी। भीड़ ने प्रदर्शन करते हुए बाजार चौकी के पास स्थित मीट की दुकानों तक पहुंची। वहां संरक्षित मीट बेचने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। कई थानों की फोर्स बुलाकर मौके पर स्थिति संभाली गई...