मेरठ, जून 12 -- मेरठ। शहर और देहात में पशुओं के अवशेष सड़कों और खुले में मिलने पर विवाद की स्थिति बन रही है। ऐसे में एसएसपी ने सभी सीओ और थानेदारों को निर्देश दिया है कि ऐसी किसी भी सूचना पर तुरंत मौके पर पहुंचकर कार्रवाई करें। एसपी और सीओ प्रकरण को खुद देखेंगे। ईद उल अजहा के बाद से लगातार खुले में पशुओं के अवशेष फेंकने को लेकर विवाद हो रहे हैं। देहली गेट और सूरजकुंड पर विवाद हुआ। भाजपाइयों ने इसे लेकर हंगामा किया। सिसौली में भी खुले में पशुओं के अवशेष मिलने पर दो पक्षों में भिड़ंत हुई। ऐसी घटनाओं को लेकर एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने सभी थानेदारों को अलर्ट किया है। ऐसी किसी भी सूचना पर तुरंत फोर्स के साथ मौके पर पहुंचने को कहा गया है। आसपास के थाने भी मदद करेंगे। पुलिस पता करेगी कि अवशेष कहां से आए। एसपी और सीओ भी निगरानी करेंगे। एसएसपी ने नग...