शामली, जुलाई 11 -- कांवड़ यात्रा को सकुशल और शांतिपूर्ण संपन्न कराये जाने के लिए जिला प्रशासन ने शिवरात्रि तक मीट, मछली और अंडे के दुकानों को पूर्ण रूप से बंद करा दिया है। इस दौरान मीट कटान भी बंद रहेगा। साथ ही शराब की दुकानों पर पर्दे लगा दिए गए है। आज 11 जुलाई से सावन माह शुरू होने के साथ ही जिला प्रशासन ने कांवड़ यात्रा को सकुशल और शंातिपूर्ण संपन्न कराने के लिए गाईड लाईन जारी की है। डीएम अरविन्द कुमार चौहान ने बताया कि कांवड़ मार्ग पर शिवरात्रि तक कोई भी मीट, मछली, अंडे की दुकान नही खुलेगी। कांवड़ मार्ग पर सभी प्रकार की नोनवेज दुकानों को बंद रखा जायेगा। चाय और होटलों पर रेट लिस्ट चस्पा की जायेगी। शराब की दुकानों को ढकने के आदेश जारी कर दिए गए है। डीएम के आदेश के बाद गुरूवार देर शाम से ही सभी मीट की दुकानों को बंद करा दिया गया था। वही ...