देहरादून, सितम्बर 8 -- भाजपा विधायक विनोद चमोली ने गंगोत्री विहार पित्थूवाला में आबादी क्षेत्र में मीट की दुकान खोलने व एनओसी जारी करने पर सख्त नाराजगी जताई। उन्होंने सोमवार को पार्षदों और स्थानीय लोगों के साथ निगम पहुंचकर अफसरों की क्लास ली। उन्होंने इस मामले में उप नगर आयुक्त और वरिष्ठ पशु चिकित्साधिकारी को एनओसी निरस्त करने के निर्देश दिए। विधायक की नाराजगी के बाद तत्काल एनओसी निरस्त कर दी गई। विधायक विनोद चमोली ने कहा कि आखिर क्षेत्रवासियों, जनप्रतिनिधियों के विरोध के बावजूद अधिकारियों ने कैसे नियमों को ताक पर रखकर मीट की दुकान खोलने के लिए एनओसी जारी कर दी। उन्होंने मेयर सौरभ थपलियाल और नगर आयुक्त नमामी बंसल से कहा कि जनता की भावनाओं से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। विभागीय सूत्रों के मुताबिक वरिष्ठ चिकित्साधि...