अलीगढ़, दिसम्बर 4 -- मीट की दुकानों को कराया जाए बंद, सौंपा ज्ञापन गभाना, संवाददाता। कस्बे में हिन्दू बस्ती में चल रही मीट की दुकानों से हो रहे अतिक्रमण व गंदगी को लेकर ग्रामीण व व्यापारी परेशान है जिस संबंध में स्थानीय लोगो व व्यापारियों ने एकजुट होकर तहसील पर पहुंचकर एसडीएम गभाना हरिचंद को एक ज्ञापन सौपा है और दुकानों को वहां से बंद कराने व स्थानांतरण कराने की मांग की है । बता दें की स्थानीय लोगों व व्यापारियों ने ज्ञापन देते हुए बताया व आरोप लगाया कि गभाना बाजार के स्टेट बैंक के सामने जहां हिंदूवादी बस्ती स्थित है। वहां पर अवैध मीट जिसमें अवैध तरीके से प्रतिबंधित पशु भी काटे जाते हैं व मुर्गा जाली रखी जाती है। जिससे व्यापारी व स्थानीय लोग परेशान है। अतिक्रमण भी होता है। उन्होंने बताया कि उनके पूर्वज काफी समय से वहां रहते हैं, लेकिन अब ...