रुडकी, जुलाई 23 -- कस्बे में बुधवार को मीट की दुकानें बंद कराने पहुंची पुलिस टीम के साथ मीट व्यापारियों और उनके परिजनों ने अभद्र व्यवहार किया। इस दौरान कुछ व्यापारियों ने पुलिस कर्मियों को बंधक बनाने का प्रयास भी किया। हालांकि, मौके पर भारी पुलिस बल के पहुंचने के बाद स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया और करीब 12 से अधिक मीट दुकानदारों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने कस्बे के विभिन्न मोहल्लों में खुली मीट की दुकानों को बंद कराया और हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है। बुधवार सुबह मंगलौर पुलिस को सूचना मिली थी कि कस्बे के मोहल्ला मलानपुरा स्थित आनंद मार्केट में कुछ मीट की दुकानें नियमों का उल्लंघन कर रही हैं। इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और एक दुकान को बंद करने को कहा गया। दुकान संचालक ने पुलिस क...