अलीगढ़, मई 29 -- फोटो, -घायलों से मिला सपा नेताओं का प्रतिनिधिमंडल, सरकार पर जमकर साधा निशाना अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। गोमांस के शक में मीट कारोबारियों पर हुए हमले को लेकर सियासत गरमा गई है। बुधवार को सपा का एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के नेतृत्व में मेडिकल कॉलेज पहुंचा और घायलों से मुलाकात कर हाल जाना। प्रतिनिधिमंडल में पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुमय्या राना, अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश अध्यक्ष शकील नदवी, यूथ ब्रिगेड प्रदेश अध्यक्ष अनीस राजा सहित तमाम नेता शामिल रहे। रामजीलाल सुमन ने घटना को बेहद शर्मनाक बताते हुए कहा कि पीड़ितों से विस्तृत जानकारी लेकर रिपोर्ट तैयार की जा रही है, जिसे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को सौंपा जाएगा। उन्होंने कहा कि सपा इस मामले को संसद और विधानसभा में उठाएगी। आरोप लगाया कि प्र...