अलीगढ़, मई 26 -- फोटो, -नगीना सांसद ने कानून-व्यवस्था पर उठाए सवाल -कार्यकर्ताओं से अनुशासन व संगठन पर दिया जोर अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से विफल हो चुकी है। अलीगढ़ में मीट कारोबारियों पर हुए हमले का मुद्दा लोकसभा में उठाया जाएगा। सांसद ने कार्यकर्ताओं से अनुशासन, शिक्षा व संगठन पर जोर देने का आह्वान भी किया। क्वार्सी बाईपास स्थित गठबंधन बैंक्वेट हाल में सोमवार को पत्रकारवार्ता में सांसद चंद्रशेखर आजाद ने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा। सांसद ने कहा कि यूपी में कमजोर वर्गों और अल्पसंख्यकों के खिलाफ लगातार हिंसा की घटनाएं हो रही हैं। उन्होंने बताया कि हाल ही में चार मुस्लिम मीट कारोबारियों को भीड़ ने पुलिस क...