अमरोहा, फरवरी 20 -- अमरोहा। डीआईजी मुरादाबाद मुनिराज जी ने महाशिवरात्रि व रमजान के अलावा आगामी अन्य त्योहारों को लेकर सुरक्षा चक्र एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा की। कांवड़ यात्रा के मद्देनजर तैयार डायवर्जन प्लान पर सख्ती से अमल कराने की बात कही। लापरवाही के चलते हादसा होने पर संबंधित की जवाबदेही तय करने की चेतावनी दी। गुरुवार को अमरोहा पहुंचे डीआईजी ने गार्द की सलामी लेने के बाद पुलिस कार्यालय सभागार में अधीनस्थों के साथ आगामी त्योहारों की चुनौती को लेकर चर्चा की। महाशिवरात्रि, होली, रमजान व कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिए। कहा कि सभी थानों पर त्योहार रजिस्टर का अवलोकन कर लें, किसी भी नई परंपरा की शुरुआत नहीं हो। क्षेत्र में लगने वाले मेलों और जूलूसों पर बाक्स फार्मेशन में पर्याप्त पुलिस प्रबंध करें। होल...