नई दिल्ली, अक्टूबर 9 -- बॉलीवुड की दिग्गज कोरियोग्राफर और डायरेक्टर फराह खान के भाई साजिद खान ने अपने करियर में बहुत कठिन समय देखा है। साल 2018 में हुए मीटू आंदोलन में उनका नाम भी सामने आया था। इन आरोपों के चलते उनकी छवि पर बहुत बुरा असर पड़ा था। छवि सुधारने के लिए साजिद खान सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 16 का हिस्सा रहे थे। अब साजिद खान 7 साल बाद एक बार फिर डायरेक्शन की दुनिया में वापसी कर सकते हैं। साजिद खान ने अभी तक नहीं किया है हां मिड डे की रिपोर्ट की मानें तो साजिद खान जी स्टूडियोज के साथ एक रॉम-कॉम के डायरेक्शन को लेकर टच में हैं। सूत्रों ने मीडिया पोर्टल को बताया, "साजिद को स्टूडियो ने अप्रोच किया है, लेकिन उन्होंने हां नहीं किया है अभी तक। स्टूडियो के हेड्स चाहते हैं कि साजिद खान फिल्म को डायरेक्ट करें क्योंकि ये एक रोमांटिक फ...